संरथापक- केदार नाथ सिंह
संपादक- सदानन्द शाही
संपादक मण्डल-
1.अवधेश प्रधान
2. रघुवंश मणि
3. संध्या सिंह
4.डॉ मधुसिंह
डॉ मधुसिंह साखी 39 से इसके संपादकीय टीम में शामिल हुई है। आगामी अंको में विश्वसाहित्य से जो हम अनुवाद प्रकाशित करेंगे, उसको देखेंगी। साखी के सम्पादकीय टीम में इनके शामिल होने से साखी का सम्मान बढेगा।
डॉ मधुसिंह
डॉ मधु सिंह लखनउू विश्वविद्यालय में अंग्रेजी की प्रोफेसर रही है। पिछले दो दसकों से वे उत्तरऔपनिवेशिकता, भाषा-अनुवाद,तुलनात्मक साहित्य और विनाश के कगार पर खडी भाषाओं तथा समुदायों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शोध अध्ययन में लगी हैं। देश और दुनिया भर की प्रसिद्ध पत्र पत्रिेकाओं में उनके शोध-पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उन्हें लंदन विश्वविद्यालय से सम्बद्ध ‘स्कूल आफ एसियन एण्ड ओरिएण्टल स्टडीज(SOAS) से सन 2018-19 में ‘विजिटिंग स्कालरशिप’ और सन 2023-24 में ‘फुलब्राइट नेहरू एकेडमिक’ और ‘प्रोफेसनल एक्सेलेंस फेलोशिप मिल चुका है।